03-07-2021
बचपन उस कच्ची मिट्टी के समान होता है जिसे उचित मार्गदर्शन से आकार प्रदान कर हम न केवल युवा पीढ़ी बल्कि एक उत्कृष्ट समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। हमारे देश में कई ऐसे महान व्यक्ति हुए हैं जिनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।जो हमारी जिंदगी बदल सकते हैं। प्रेरक प्रसंग हमें प्रोत्साहित करते हैं, जीने की कला सिखाते हैं तथा अच्छे संस्कारों का निर्माण करते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने हिंदी की गतिविधि प्रेरक प्रसंग आयोजित की। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । उन्होंने अनेक महापुरुषों जैसे स्वामी विवेकानंद जी, महात्मा गांधी, अब्दुल कलाम आदि के जीवन से जुड़े हुए प्रसंग व रामायण, महाभारत और गीता जैसे महान ग्रंथ से भी प्रसंग प्रस्तुत किए। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में नई उमंग व चेतना का संचार हुआ व उन्होंने प्रभाव पूर्ण जीवन जीने का निश्चय किया।