07-08-2021
"Speech is power, speech is to persuade, to convert, to compel."
भाषा अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण साधन है । वाचन कौशल, रचनात्मक व क्रियात्मक सोचने की क्षमता को बढ़ाने हेतु व मातृभाषा हिंदी का महत्व समझाने के लिए आज कक्षा चार में वाद विवाद गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । उन्होंने अनेक विषयों जैसे खान- पान से लेकर दूरभाष यंत्र के महत्व के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए । विचारों को व्यक्त करते समय उन्होंने न केवल आत्मविश्वास का अपितु हिंदी भाषा के प्रति असीम प्रेम का भी परिचय दिया।