14-09-2021
“हिंदी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है।
यह मातृभूमि पर, मिटने वालों की भक्ति है।”
अंग्रेजी की बढ़ती हुई मांग को देख, हिंदी भाषा के वजूद को बनाए रखने के लिए देश में, हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रिसिडियम, विवेक विहार में, विशेष ‘हिंदी कार्यशाला’ का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यशाला में बच्चों ने हिंदी से संबंधित रोचक तथ्यों को जाना।बच्चों में हिंदी भाषा की समझ सुदृढ़ करने हेतु व्याकरण से संबंधित अनेक विषयों पर रचनात्मक व क्रियात्मक चार्ट, पोस्टर व मॉडल बनवाए गए। बच्चों ने हिंदी के महत्व का बखान करते हुए अनेक कविताएं भी सुनाई।