09-03-2022
किसी भी संकल्पना को सीखने व आत्मसात करने के लिए गतिविधि का होना बहुत आवश्यक है । इस बात का ध्यान रखते हुए आज कक्षा 1 के बच्चों को उल्टा पुल्टा गतिविधि करवाई गई । इसके अंतर्गत बच्चों को पहले विलोम शब्दों से संबंधित खेल खिलाया गया तत्पश्चात बच्चो को।एक मॉडल दिया गया जिसे बच्चों ने विभिन्न आकृतियों में कल्पना शक्ति का प्रयोग करते हुए बनाया व कक्षा में भाव अभिव्यक्ति के साथ सुंदर प्रदर्शन किया । इस गतिविधि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों के अंदर हिंदी भाषा के प्रति प्रेम व लगाव उत्पन्न हुआ ।